कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दोपहर कृषि कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे लेकिन उससे पहले भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर कई तीखे सवाल किये। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी चीन के मसले पर झूठ बोलना कब बंद करेगी। उन्होंने अपने ट्वीट मे लिखा , ‘अब जब राहुल गांधी अपनी एक महीने की छुट्टी से वापस आ गए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब देंगे’’ जेपी नड्डा ने पूछा कि आखिर राहुल गांधी, उनका परिवार और कांग्रेस चीन के मसले पर झूठ बोलना कब बंद करेगी? क्या वो इस बात से इनकार कर सकते हैं कि हजारों किमी. जमीन जिसमें अरुणाचल का वो हिस्सा भी शामिल है, जिसका राहुल जिक्र कर रहे हैं पंडित नेहरू द्वारा चीनियों को तोहफे में दिया गया। वक्त-वक्त पर कांग्रेस चीन के सामने सरेंडर क्यों करती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूछा कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौते को रद्द करेंगे? क्या राहुल उस पैसे को वापस लौटाएंगे जो चीनियों द्वारा उनके परिवार के ट्रस्ट को दिया गया या कांग्रेस की नीतियां उन्हीं चीनी पैसों के द्वारा बनती रहेंगी?
जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की ओर से ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा जाता है, जिसमें वो कोरोना के खिलाफ जारी देश की लड़ाई का मनोबल गिरा रहे ह। आज जब भारत में कोरोना के सबसे कम केस हैं और देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बना ली है, तब वो देश के वैज्ञानिकों को बधाई क्यों नहीं देते हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि कांग्रेस किसानों को उकसाना और बहकाने का काम कब बंद करेगी? यूपीए सरकार द्वारा स्वामीनाथन रिपोर्ट को क्यों रोका गया और एमएसपी को क्यों नहीं बढ़ाया गया। राहुल गांधी कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं जिसमें वो किसानों को ना भड़का रहे हो। गांधी ने तमिलनाडु में जलीकट्टू का आनंद लिया, लेकिन उनकी पार्टी लगातार तमिल कल्चर को दबाती आई है।