प्रधानमंत्री मोदी बने सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के नए अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री रहे थे 26 साल तक इस ट्रस्ट के अध्यक्ष

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। 6 लोगों के सदस्यों वाली टीम ने सर्व सहमति से पीएम मोदी को मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई इस ट्रस्ट के 26 सालों तक अध्यक्ष रहे थे।

0
267

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का नया अध्यक्ष बनाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह,वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा छह लोगों के सदस्यों वाली टीम ने पीएम मोदी के नाम पर मोहर लगाई है। इतिहास में दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई 26 सालों तक सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 2010 में पहली बार सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्य चुने गए थे। भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए इसी मंदिर से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सन 1990 में स्वर्ण जयंती रथ अयोध्या तक निकाला था।

दिल्ली में पीआईबी की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘न्यासियों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रस्ट का अगला अध्यक्ष चुना ताकि वह आने वाले समय में मार्गदर्शन कर सकें। प्रधानमंत्री ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया और सोमनाथ मंदिर न्यास की सराहना भी की। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि न्यास भविष्य में बुनियादी संरचना को उन्नत करने, आवास व्यवस्थाओं में सुधार करने और तीर्थयात्रियों का हमारी महान धरोहर से मजबूत संपर्क स्थापित करने में सक्षम होगा। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here