पिछले 1 साल में भारतवर्ष को इतनी सारी उपलब्धियां मिली है जिसके बारे में शायद ही कभी सोचा गया होगा जहां पूरा देश कोरोनावायरस से लड़ाई रहा था उसी बीच लगातार भारत में मेट्रो लाइन का विस्तार हो रहा था सड़कों का निर्माण हो रहा था अलग-अलग योजनाओं पर कार्य किया जा रहा था और प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का शुभारंभ भी हो रहा था इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना तथा सूरत मेट्रो रेल परियोजना का भी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शुभारंभ किया गया।
सूरत मेट्रो रेल इस शहर की प्रगति को अविरल गति देने का काम करेगी। #GujaratMetroRevolution pic.twitter.com/6hkKDUgsEZ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो कनेक्टिविटी को और मजबूत करने का काम करेगी। आज 17,000 करोड़ से ज़्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है, ये दिखाता है कि कोरोना काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे l”
देश के 2 बड़े व्यापारिक केंद्रों अहमदाबाद और सूरत में मेट्रो कनेक्टिविटी को और मजबूत करने का काम करेगी। आज 17,000 करोड़ से ज़्यादा के इंफ्रास्ट्रक्चर का काम शुरू हो रहा है, ये दिखाता है कि कोरोना काल में भी नए इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को लेकर देश के प्रयास लगातार बढ़ रहे हैं:PM pic.twitter.com/kLe0C86osO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2021