अभिनेता सैफ अली खान पिछले कई समय से अपनी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच शुक्रवार के दिन उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज तांडव अमेज़न पर रिलीज हो गई है, लेकिन इसके पहले ही सीरीज से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल बीजेपी नेताओं ने तांडव सीरीज के कांटेक्ट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। सबसे पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा कि सीरीज में भगवान राम और शिव को बदनाम किया जा रहा है। इसी विवाद को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी बढ़ाते हुए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सीरीज पर रोक लगाने के लिए एक पत्र भी लिखा है।
वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने भी सोशल मीडिया के जरिए तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं पर सवाल उठाया है कि आजकल हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाना क्यों ट्रेंड बनता जा रहा है? इसके साथ ही उन्होंने यह मांग भी की इस सीरीज से सबसे पहले उन तमाम सीन को हटाना चाहिए, जिसमें हमारे देवी देवताओं का मजाक बनाया गया है। उन्होंने यह मांग भी रखी कि सीरीज के सभी अभिनेताओं को भी माफी मांगी थी पड़ेगी, नहीं तो सीरीज पर प्रतिबंध लगाने के लिए वो शिकायत दर्ज कराएंगे।
हम आपको बता दें इस सीरीज के पहले सीन में अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव के पोशाक में नजर आ रहे हैं और कॉलेज के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आप लोगों को किससे आजादी चाहिए? उनके मंच पर आते ही एक मंच प्रबन्धक कहता है, ‘नारायण-नारायण। प्रभु आप कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी सीन की वजह से सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया जा रहा कि क्या सीरीज के बहाने निर्माताओं ने हिंदू देवी देवताओं को बदनाम करने का ठेका ले लिया है? सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम और टि्वटर पर सीरीज में से हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाले सभी सीन को हटाने का मांग किया जा रहा है। इसके साथ ही माफी मांगने को भी बोला गया है।