हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाना मुनव्वर फारुकी को पड़ा महंगा, कुछ और दिन खानी पड़ेंगी जेल की रोटियाँ

इंदौर के हिंद रक्षक संगठन ने कॉमेडियन आर्टिस्ट मुनव्वर फारुकी पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। लेकिन पुलिस द्वारा केस डायरी पेस ना करने की वजह से इसे एक सप्ताह टाल दिया गया है।

0
315

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और नलिन यादव पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में आज हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन पुलिस द्वारा केस डायरी पेस ना करने की वजह से इसे एक सप्ताह टाल दिया है। इंदौर के हिंद रक्षक संगठन ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

वहीं फारुकी के वकील अंशुमन श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर मामला दर्ज किया है और उनका कहना है की फारुकी ने इंदौर में कॉमेडी शो में परफॉर्म ही नही किया और ना ही देवी देवताओं पर कोई अपमानजनक टिप्पणी कर धार्मिक भावना को आहत किया है। गुजरात जूनागढ़ के मूल निवासी स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी मुंबई में अपने कॉमेडी शो के दौरान देवी-देवताओं पर टिप्पणी और गोधरा कांड के बारे में चर्चा करते हैं। जिसके चक्कर में फारूखी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here