आज भारतीय सेना अपना 73 वा स्थापना दिवस मना रही है। इस कार्यक्रम में आज भारतीय सेना के प्रमुख एमएस नरवणे भी शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कई प्रमुख बातों का जिक्र किया। सेना प्रमुख ने पाकिस्तान और चीन को चेतावनी देते हुए कहा, ” हम चर्चा तथा राजनीतिक प्रयासों के माध्यम से अपने विवादों का समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन किसी को भी हमारे धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। “सेना प्रमुख जनरल नरवणे यह भी कहा कि पिछले साल, एलओसी के पास और आतंकवाद-रोधी अभियानों में सेना ने 200 से अधिक आतंकवादियों का सफाया किया। लगभग 300-400 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के लिए सीमा के पास प्रशिक्षण शिविरों में बैठे हैं। पिछले वर्ष संघर्ष विराम उल्लंघन की संख्या में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पाकिस्तान के नापाक इरादों को दर्शाता है। ”
We are committed to finding the resolution of our disputes through discussions and political efforts but no one should commit the mistake of testing our patience: Indian Army Chief General MM Naravane https://t.co/2m9cbe3nTJ
— ANI (@ANI) January 15, 2021
सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ” सेना अपने आधुनिकीकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।आपातकालीन और फास्ट-ट्रैक योजनाओं के तहत, सेना ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदे और पिछले साल पूंजीगत खरीद के तहत 13,000 करोड़ रुपये के अनुबंध किए। “इसी कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेना के 5 जवानों को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। 10 पैरा स्पेशल फोर्सेस यूनिट के नाइक संदीप को जम्मू – कश्मीर में दो आतंकवादियों को मारने और अपने स्क्वाड कमांडर की जान बचाने के लिए मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित किया गया।
Naik Sandeep of 10 Para Special Forces unit awarded the Sena Medal for gallantry posthumously for eliminating two terrorists in Jammu and Kashmir and saving the life of his squad commander. https://t.co/qI1YJp35n6
— ANI (@ANI) January 15, 2021