सुपरस्टार बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जब से यह फिल्म रिलीज हुई है तब से लेकर अभी तक बहुत सारे मुकदमे फिल्म पर हो चुके हैं और बहुत सारे लोगों ने इस फिल्म पर भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है खबरों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर इलाके में अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत पुलिस ने एक और मुकदमा इस वेबसाइट पर दर्ज किया है लोगों का कहना है सीरीज के पहले एपिसोड में समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है
न्यूज़ एजेंसी एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी थाने में गुरुवार को एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी सीताराम पवार के अनुसार सीरीज के पहले एपिसोड में एससी-एसटी समुदाय को नेगेटिव दिखाने की शिकायत आने पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता डीआर मेघा का कहना है कि पहले एपिसोड में समुदाय को अपमानित किया गया है इसी बीच भेदभाव को बढ़ावा देती है। इस फिल्म में बॉबी देओल ने एक गुरु का किरदार निभाया है। इस फिल्म में बॉबी देवल एक गुरु है लेकिन उनके कार्य भ्रष्ट, दुष्कर्मी और ड्रग डीलर वाले हैं इसीलिए लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं।