16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। जिसके लिए लगातार देश के प्रत्येक प्रदेश तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी को लगभग 3 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस कार्य के लिए किसी भी स्वास्थ्य कर्मी से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पहले स्वदेशी टीके को वैक्सीन की खेप बुधवार को हैदराबाद के अलावा देश के करीब 11 बड़े शहरों तक पहुंच चुकी है। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की व्यक्ति को भी शिविर मंगलवार को देश के 13 बड़े शहरों में पहुंचने के बाद बुधवार को भी कई शहरों में पहुंचाई गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार को देश के 2934 केंद्रों पर कोविड-19 का लगाया जाएगा पहले 5000 केंद्रों पर टीका देने की तैयारी थी। लेकिन व्यवस्था नहीं बन सकी इसी लिए केंद्र सरकार ने केंद्रों की संख्या में कटौती की है। दिल्ली में 89 केंद्रों पर टीकाकरण प्रारंभ होना था लेकिन व्यवस्था न होने के कारण इसकी संख्या 75 कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन कम से कम 100 लोगों का टीका लगाया जाएगा। इससे टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था भी बनी रहेगी और कोरोनावायरस का खतरा भी कम होगा। टीका लगवाने के पश्चात व्यक्ति को 4 हफ्ते में दूसरी डोज भी लेनी होगी।
टीका बनाने वाली हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने बताया है कि सरकार ने हमें 55 लाख डोज का आर्डर दिया था। जिसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। अभी तक हमने सरकार को 16.5 लाख डोज मुफ्त मुहैया कराई हैं। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है गनावरम, गुवाहाटी, पटना,दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर जयपुर,चेन्नई,लखनऊ कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई जा चुकी है। अब यहां से जिला मुख्यालयों तथा छोटे शहरों तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाई जाएगी।