भारतीय सेना के पराक्रम से तो आप सभी परिचित हैं। लेकिन इस बार भारतीय सेना के मेजर में ऐसी उपलब्धि हासिल की है। जिसके बाद भारतीय सेना का मान और ज्यादा ऊंचा हो चुका है। मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया की पहली यूनिवर्सल बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की है और बुलेट प्रूफ जैकेट को उन्होंने शक्ति नाम दिया है। इस जैकेट की सबसे प्रमुख बात यह है कि से महिला तथा पुरुष दोनों ही पहन सकते हैं क्योंकि इसे बाकी बुलेट प्रूफ जैकेट से अलग बनाया गया है।
Indian Army’s Major Anoop Mishra has indigenously developed world’s first universal bulletproof jacket 'Shakti' which can be used by both male and female combatants. The jacket is also the world’s first flexible body armour. pic.twitter.com/sSNrkSIVh3
— ANI (@ANI) January 13, 2021
इसके अलावा बताया जा रहा है भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं पर निगरानी को और ज्यादा बेहतर करने के लिए स्विच ड्रोन की खरीद के लिए एक समझौते पर भी दस्तखत किए हैं। वर्टिकल उड़ान भरने और लैंड करने वाले यह ड्रोन अधिकतम 4500 मीटर की ऊंचाई पर लगातार 2 घंटे तक उड़ सकते हैं।
Indian Army has signed a contract for acquiring the Switch drone for surveillance along the borders. The vertical take-off & landing drone has the capability to fly for 2 hours at a maximum altitude of 4,500 meters: Mohit Bansal, ideaForge pic.twitter.com/wDkcsjPiXJ
— ANI (@ANI) January 13, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना अधिकारी कैप्टन राज प्रसाद ने खदानों की सुरक्षा और आईडी के निपटान के लिए मानव रहित रोबोट प्लेटफार्म भी विकसित किए हैं। उन्होंने लक्ष्यों की लंबी दूरी की फायरिंग के लिए वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेशन सिस्टम भी विकसित किया है। इन नई उपलब्धियों को भारतीय सेना ने सेना दिवस पर प्रदर्शित भी किया।
Army Officer Captain Rajprasad has developed Unmanned Robotic Platforms for mine detections and disposal of IEDs. He has also developed Wireless Electronic Detonation Systems for long-range firing of targets. The innovations have been displayed by the Indian Army on Army Day. pic.twitter.com/BOpr8yo6VH
— ANI (@ANI) January 14, 2021