पीएम मोदी ने किया युवा संसद को संबोधित, बोले, “राजनीति में अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ वंशवाद का रोग”

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा संसद को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में कहा राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। पीएम ने युवाओं से कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में भाग लेना चाहिए जिससे वंशवाद ख़त्म हो सके।

0
299
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

प्रधानमंत्री मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा संसद को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में आना चाहिए ताकि वंशवाद समाप्त हो सके। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला,केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, “वंशवाद की राजनीति देश के लिए एक चुनौती है। इसे जड़ से खत्म करने की आवश्यकता है। राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। अब केवल सरनेम के सहारे चुनाव जीतने वालों के दिन लगने लगे हैं। आज के युवाओं से अपील है कि अधिक से अधिक युवा राजनीति में आएं ताकि वंशवाद खत्म हो सके।”

इस कार्यक्रम में पीएम ने कहा, “पहले देश में यह धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घरवाले कहते थे बच्चा बिगड़ जाएगा। क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था, झगड़ा फसाद,लूट,भ्रष्टाचार लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है। लेकिन सियासत नहीं बदल सकती। लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है। हमारा युवा खुलकर अपनी प्रतिभा और अपने सपनों के अनुसार खुद को विकसित कर सके। इसके लिए आज एक माहौल तैयार किया गया है। शिक्षा व्यवस्था सामाजिक व्यवस्था हो या कानूनी बारीकियों हर चीज में इन बातों को केंद्र में रखा जा रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा,”स्वामी जी की प्रेरणा ने आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी थी। गुलामी के लंबे कालखंड में भारत को हजारों वर्षों की अपनी ताकत और ताकत से दूर किया गया। स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को उसकी वह ताकत याद दिलाई और एहसास कराया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here