व्हाट्सएप के द्वारा अब एक नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान किया गया है। जो बहुत सारे लोगों को परेशान कर चुकी है, बहुत सारे लोगों को इस पॉलिसी के परिणामों के बारे में पता भी नहीं है। इसीलिए काफी यूजर्स अब व्हाट्सएप को अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल कर रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो आप signal ऐप यूज कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप का प्रयोग करने से पहले आपको कुछ प्रमुख बातें जान लेनी चाहिए जो निम्न है!
इंस्टेंट मैसेजिंग एप Signal दुनिया का सबसे बेहतरीन ऐप है इसके अलावा signal यूजर्स का पर्सनल डाटा भी नहीं मांगता है जो कि व्हाट्सएप अब प्राइवेसी पॉलिसी के लिए कर रहा है। ऐसे में लोगों का विश्वास व्हाट्सएप से कम होकर सिग्नल की ओर बढ़ता जा रहा है। Signal ऐप्स की सबसे प्रमुख बात यह है कि यह पूरी तरीके से सुरक्षित है और इसमें यूजर का डाटा शेयर होने का खतरा भी नहीं है अर्थात यूजर का निजी होने के बाद भी यह ऐप शेयर नहीं कर सकता ।
इस ऐप में “डेटा लिंकड टू यू” फीचर दिया गया है। इस फीचर को इनेबल करने के पश्चात कोई भी चैटिंग के दौरान उस चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता। इससे स्पष्ट होता है कि यहां आपकी चैट को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि Signal ऐप की एक और प्रमुख खासियत यह है कि वह आपके पुराने मैसेजेस को ऑटोमेटेकली गायब कर देता है। इसके लिए यूजर्स 10 सेकेंड से लेकर 1 हफ्ते तक का टाइम सेट कर सकते हैं। सेट किए गए टाइम के दौरान आपके मैसेज खुद ब खुद गायब हो जाएंगे इसीलिए लोग व्हाट्सएप के स्थान पर signal ऐप को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।