कोरोना वैक्सीन के दाम पर प्रधानमंत्री मोदी ने कही बड़ी बात, इस तरह से किया जाएगा टीकाकरण

16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी, जिसे लेकर भारत के प्रधानमंत्री ने सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी तस्वीर साफ कर दें कि इस वैक्सीन के लिए पैसे देने होंगे या यह सरकार की ओर से सबको फ्री लगाई जाएगी।

0
369
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत सरकार के निर्देशानुसार 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में बताया, “पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों,पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, केंद्रीय सुरक्षा बल के सैनिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। देश के सभी राज्यों में, ऐसे लोगों की संख्या लगभग तीन करोड़ है। देश के सभी जिलों में ड्राई रन लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के तथा 50 वर्ष से कम उम्र के बीमार लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। संक्रमण का खतरा जिनको ज्यादा है उन्हें दूसरे चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “देश के दुश्मन तथा कुछ शरारती तत्व वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने का भी काम करेंगे। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। राज्यों को ऐसी अफवाहों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। कोविड-19 प्पलेटफार्म पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। पहली डोज के बाद लोगों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा और दूसरे डोज के बाद फाइनल सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। कोरोना का टीका लगवाने के पश्चात यदि कोई असहजता होती है तो उसका पूरा इंतजाम किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here