गणतंत्र दिवस के अवसर पर पिछले साल गलवान घाटी में जान गवाने वाले। शहीदों को गैलंट्री मेडल से सम्मानित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि लगभग कितने शहीदों सम्मानित किया जाएगा। लेकिन अनाधिकारिक सूत्रों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि 2 अधिकारियों तथा 3 सैनिकों को गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। हम आपको बता दें इस गतिरोध में भारत के कुल 20 जवानों की शहादत हुई थी लेकिन चीनी सेना को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया था। बताया जा रहा है कि के गतिरोध में चीन के लगभग 50 सैनिक मारे गए थे लेकिन चीन ने इस बात का खुलासा नहीं किया है।
कुछ रिपोर्ट के अनुसार बताया जाता है कि चीनी सैनिकों ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुरूप पेट्रोलिंग पॉइंट 14 के पास एक स्थान से हटने से इंकार कर दिया और झड़प प्रारंभ हो गई। भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, पीएलए के सैनिक कांटेदार तार की छड़े और भाले लेकर तैयार खड़े हुए थे। भारतीय सैनिक कम थे लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 7 घंटे के संघर्ष में चीनी सैनिकों को पीछे धकेलने में हमारे देश की सेना कामयाब रही। गतिरोध के तुरंत बाद लद्दाख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की बहादुरी और साहस को नमन किया प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत माता के दुश्मनों ने आपकी आग और भड़का दी है ।” एयर चीफ मार्शल एसके भदौरिया ने भी कई बार कहा है कि हमें कमजोर समझने की कोई भी देश ताकत ना करें, हम जवाब देना भी जानते हैं।