प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संक्रमण के दौरान भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही थी जिस पर अब लगातार भारत सरकार और भाजपा शासित प्रदेश कार्य कर रहे हैं। इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रविवार को मेक इन इंडिया के तहत एलएंडटी हजीरा द्वारा बनाए गए 91वे k9 टैंक की सवारी की तथा इसे हरी झंडी देकर भारतीय सेना को सौंपा। हम आपको बता दें इससे पहले डिफेंस के साधन के लिए भारत पूरी तरह से दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन अब डीआरडीओ के मार्फत शोधकर अपने यहां ही इन साधनों का निर्माण कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में 19 जनवरी, 2019 को गुजरात के हजीरा में लार्सन एंड टुब्रो आर्म्ड सिस्टम कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्लांट में सेना के लिए तैयार किया गया पहला शक्तिशाली K9 वज्र टैंक देश को समर्पित किया था। इसके बाद पीएम ने इस टैंक की सवारी भी की थी। प्रधानमंत्री मोदी का गृह राज्य लगातार भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करने का कार्य कर रहा है। सूरत के हजीरा में एलएंडटीआर्म्ड सिस्टम कांपलेक्स में अत्याधुनिक K9 वज्र टैंक बनाए जा रहे हैं।
CM Shri @vijayrupanibjp flagged-off 91st K-9 Vajra tank manufactured under the #MakeInIndia vision of PM Shri @narendramodi at L&T Armoured Systems Complex at Hazira in Surat and expressed his pride that Gujarat has been contributing to the Indian defence forces in a big way. pic.twitter.com/UF5qLLMAAn
— CMO Gujarat (@CMOGuj) January 10, 2021
बताया जा रहा है कि यह टैंक काफी खास है। बोफोर्स टॉप एक्शन में आने से पहले पीछे जाती है। लेकिन K9 वज्र टैंक ऑटोमेटिक है। रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया के तहत 2017 में K9 वज्र 355 mm/55 कैलिबर तोपों की सब यूनिट आपूर्ति के लिए 4500 करोड रुपए का करार दक्षिण कोरिया से किया था। जिसमें से 10 पूरी तरह से तैयार हालत में मिले हैं, बाकी 90 टैंक मेक इन इंडिया अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो कंपनी हजीरा प्लांट में तैयार कर रही है अब तक 91 तैयार किए जा चुके हैं।