पश्चिम बंगाल की सुरक्षा खतरे में पांव पसार रहा अलकायदा, गृह मंत्री से मुलाकात के बाद बोले राज्यपाल धनखड़

शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुयी। मुलाकात के बाद राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बंगाल में सुरक्षा हालात खतरे में है। यहां अलकायदा ने पांव पसार लिया है और जगह-जगह बम बनाने की फैक्ट्रियां भी खुल गई है। साथ ही उन्होंने वहा के प्रशासन पर सवाल उठाने है।

0
295
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।राज्यपाल धनखड़ और गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। जगदीप धनखड़ ने पिछले साल अक्टूबर में भी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वही मुलाकात के बाद राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बंगाल में सुरक्षा हालात खतरे में है। यहां अलकायदा ने पांव पसार लिया है। जगह-जगह बम बनाने की फैक्ट्रियां खुल गई है।

उन्होंने कहा- “पश्चिम बंगाल में मां भारती के सपूत को बाहरी कहा जाता है, क्योंकि वो बंगाल की भूमि से नहीं है। ये बेहद दुखी करने वाला है। किसी भारतीय को बाहरी कहना संविधान के खिलाफ है। संवैधानिक के खिलाफ कुछ भी होता है तो मेरे दिल को दुख पहुंचता है। हम सभी मां भारती की संतान हैं और एकता में विश्वास करते है। मां भारती की धरती पर रहने वाले किसी भी शख्स को बाहरी नहीं कहा जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि वहां का प्रशासन क्या कर रहा है। वहां के डीजीपी का राज किसी से खुला नहीं है। इसलिए मैंने कहा कि प्रदेश की पुलिस का राजनीतिकरण हो गया है पश्चिम बंगाल के लिए 2021 चुनौतियों वाला साल है, क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव होने वाले है। पश्चिम बंगाल की इमेज बदलने के लिए यह बढ़िया मौका है, क्योंकि अब तक इन इलाकों में चुनाव के दौरान काफी हिंसा देखने को मिली है। यहां पर वोटर्स के मौलिक अधिकार, ब्यूरोक्रोसी के रोल और पुलिस के कर्तव्य के साथ समझौता किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here