टीकाकरण को लेकर सभी राज्य अपनी अपनी योजनाएं तैयार कर रहे हैं। वहीं खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा है, “अभी तक बिहार में टीकाकरण के लिए कोई भी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन आप यह मान कर चल सकते हैं कि इसी महीने की किसी भी तिथि से टीकाकरण का प्रारंभ हो सकता है।” उन्होंने यह भी बताया, “हम स्वदेशी वैक्सीन का प्रयोग ही अपने प्रदेश में करेंगे। अपने देश में जो वैक्सीन बनाई गई है उसे तथा उससे जुड़ी हुई सामग्री को बिहार में 10 स्थानों पर भेजा जाएगा। इसके पश्चात जिन स्थानों पर इसकी आवश्यकता होगी वहां भी वैक्सीन भेजी जाएगी।”
नीतीश कुमार ने वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण प्रारंभ करने की बात कही। उन्होंने कहा, ” प्राथमिकता के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। कोरोना वैक्सीन के रखरखाव की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले से जुड़ी हुई सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, ” एनएमसीएच में पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। इसके रखाव के लिए सभी तरह के उपकरण मौजूद है। डेढ़ से दो करोड़ सिरिंज भी आ चुकी है। किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,मेयर सीता साहू,सीएम के सचिव अनुपम कुमार, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना कॉरपोरेशन के एमडी प्रदीप कुमार झा, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक मनोज कुमार, एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह, डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।