रायबरेली में मुस्लिम से हिंदू बने व्यक्ति को पूरे परिवार सहित जलाने की हुई साजिश, पूर्व प्रधान समेत 5 लोगों पर हुआ मुकदमा

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक व्यक्ति को मुस्लिम धर्म छोड़ने पर तथा हिंदू धर्म अपनाने के कारण परिवार सहित जलाने की कोशिश की गई। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

0
519
प्रतीकात्मक चित्र

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक व्यक्ति ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। भारतीय संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपनी स्वेच्छा से कोई भी धर्म स्वीकार कर सकता है कोई भी व्यक्ति उस पर दबाव नहीं बना सकता। लेकिन रायबरेली में एक अजीब दृश्य देखा गया मुस्लिम धर्म छोड़ने के कारण उस व्यक्ति को पूरे परिवार के सहित जिंदा जलाने की साजिश रची गई। जिस समय यह वारदात हुई उस ने भागकर अपने परिवार को और खुद को बचाने की कोशिश की। तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस अलर्ट पर है और पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है।

धर्म बदलने के कारण जलाया गया घर

पुलिस के अनुसार रायबरेली के सलोन क्षेत्र के एक गांव के मोहम्मद अनवर ने पिछले वर्ष सितंबर में अपना धर्म परिवर्तन करा लिया था। हिंदू धर्म ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने अपना नाम देव प्रकाश रख लिया था और अपने बच्चों के नाम भी बदल दिए थे।घटना की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि देवप्रकाश को आगजनी की घटना के पीछे गांव के पूर्व प्रधान मोहम्‍मद ताहिर और उसके साथियों का हाथ होने का शक है। देव प्रकाश ने चार शादियां की थी और चारों में से कोई भी पत्नी उसके साथ नहीं रहती है।देव प्रकाश ने बताया कि पूर्व प्रधान और उसके साथी मेरे धर्म परिवर्तन करने से नाराज थे।

देव प्रकाश ने पुलिस को दी हुई तहरीर में कहा है कि जब मैं सो रहा था तब मुझे पड़ोसियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसियों ने जो मेरे घर में आग लगी हुई देख कर जोर-जोर से आवाज दी तो मैंने खुद को तथा अपने परिवार को बचाने की कोशिश की। उसी वक्त मैंने पूर्व प्रधान मोहम्मद ताहिर और उसके भाई रेहान को मेरे घर में आग लगाते हुए देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here