पश्चिम बंगाल में लगातार अराजकता का माहौल बना हुआ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश के किसानों को भड़काने की कोशिश तो कर रही है लेकिन अपने प्रदेश के किसानों को बर्बाद करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। किसान सम्मान निधि योजना जिससे देशभर के किसानों को सालाना 6000 रूपये मिलते हैं और उनकी बहुत बड़ी मदद होती है। यह योजना अभी तक पश्चिम बंगाल में लागू नहीं हो पाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के कारण कई बार ममता बनर्जी पर अपनी जनसभाओं में हमला बोला है।
ममता बनर्जी ने कृषि संशोधन अधिनियम के खिलाफ का कहा कि मैं किसानों का समर्थन करती हूं और इन तीनों कृषि कानूनों की वापसी चाहती हूं।पश्चिम बंगाल से पहले केरल, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित हो चुका है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल पर रजिस्टर्ड किए गए किसानों की लिस्ट मांगी है। उनका कहना है, “अगर इस योजना से किसानों को लाभ होगा तो हम इस योजना को प्रदेश में अवश्य लागू करेंगे। हम चाहते हैं कि किसानों को नुकसान ना हो। इसी कारण हमने केंद्र से डाटा मांगा है जिसके बाद हम सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकेंगे। ” इस योजना के जरिए 6000 रूपये का सीधा लाभ किसानों के खाते में पहुंच जाता है।