गौतम गंभीर ने जो कहा सो किया, गाज़ीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 12 मीटर हुई कम

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई पिछले 1 साल में गौतम गंभीर के प्रयासों के कारण 12 मीटर कम हो चुकी है। गौतम गंभीर के इस कार्य के लिए उनके संसदीय क्षेत्र के सभी निवासी उन्हें धन्यवाद दे रहे है।

0
385

पूर्वी दिल्ली के सांसद और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय राजनीति में अपना एक अलग स्थान प्राप्त किया है। वे जो कहते हैं वही करते हैं। गाजीपुर लैंडफिल साइट की ऊंचाई पिछले 1 साल में उनके प्रयासों के कारण 12 मीटर कम हो चुकी है। इस परियोजना की देखरेख कर रहे सांसद गौतम गंभीर का कहना है, “लैंडफिल साइट जहां पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्रों से कचरा उठाया जाता है। 2002 से संतृप्त किया गया था और 65 मीटर की ऊंचाई हासिल की थी। पूर्वी दिल्ली के सांसद बनने के बाद मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता गाज़ीपुर लैंडफिल में भारी कमी को सुनिश्चित करना है। जो निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए प्रदूषण और दुख का स्रोत है।”

उन्होंने कहा, “विभिन्न अधिकारियों के साथ मेरी कई बैठकें हुई,मेरे सांसद के फंड से करोड़ों रुपए के उपयोग और ईडीएमसी के प्रयासों ने आखिर लैंडफिल की ऊंचाई को 12 मीटर कम करने में मदद की है। मैं पूर्वी दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह तो सिर्फ शुरुआत है हम तब तक नहीं हार मानेंगे जब तक हम पूरी तरह से इस विशाल को हटा नहीं देते।”

सांसद गौतम गंभीर इससे पहले भी कई ऐसे कार्य कर चुके है जिनके कारण दिल्ली के लोग उनका काफी सम्मान करते हैं। उनके इन कार्यों में दिल्ली की वेश्याओं की बेटियों की पढ़ाई के लिए धन खर्च करना,सार्वजनिक स्थानों के लिए दान देना, एयर प्यूरीफायर लगवाना और हाल ही में एक रुपए में पर्याप्त भोजन देना भी गौतम गंभीर के इन्हीं कार्यों में शामिल है। गौतम गंभीर हमेशा कहते हैं कि मैं करोड़ों रुपए खर्च करके विज्ञापन से अपना प्रचार नहीं करना चाहता अपितु मैं लोगों के जीवन को बदलना चाहता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here