लगातार राष्ट्र वादियों के समर्थन में आवाज उठाने वाली और शिवसेना की हरकतों का विरोध करने वाली मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब जेएनयू समर्थक एक्टर्स पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने जेएनयू के छात्रों पर निशाना साधते हुए कहा, “अब जब यह साबित हो गया कि जेएनयू के छात्र गलत सूचना फैलाते हैं और सीएए के बारे में झूठ बोलते हैं, तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने नफरत, झूठ और आतंकवाद फैलाने में भाग लिया। क्या ये फिल्मी विदूषक इस देश से माफी मांगेंगे लेकिन दिल्ली के दंगों में जान गंवाने वाले की भरपाई कौन करेगा?”उन्होंने इस ट्वीट के साथ अनुराग कश्यप, ताप्सी पन्नू, स्वरा भास्कर तथा दीपिका पादुकोण के चित्र भी अपलोड किए।
Now that it is proved that JNU students spread misinformation and lies about CAA, they have admitted that they participated in spreading hate, lies and terrorism. Will these filmy clowns apologise to this nation but who will compensate for the lives that are lost in Delhi riots? https://t.co/AMUDTDyV3d
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 3, 2021
कंगना ने ये ट्वीट उमर खालिद के खिलाफ क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्र की खबर देखने के बाद किया है। दरअसल, उमर खालिद के खिलाफ दायर की गई चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि खालिद ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ लोगों को भड़काने और गलत जानकारी फैलाने की बात कबूली है। हम आपको बता दें दिल्ली के दंगों में अब स्पष्ट रूप से आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन तथा जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद का नाम सामने आया है।