भारत वासियों को अपने गणतंत्र दिवस का काफी दिनों से इंतजार है। इस कोरोना काल के बावजूद भी भारतवासी अपने इस दिवस को काफी धूमधाम से बनाना चाहते हैं। यह बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को राज्य पथ पर होने वाली परेड में इस बार बांग्लादेश की सेना की एक टुकड़ी भी शामिल होगी। यह दूसरा मौका है जब किसी देश की सेना हमारे देश के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होगी।इस समय दोनों देश बांग्लादेश के अस्तित्व की स्वर्ण जयंती मना रहे हैं। टुकड़ी में 96 सैनिक शामिल होंगे, और अपनी BD-08 राइफल्स – चीनी टाइप 81 7.62mm हमले के हथियार का लाइसेंस-निर्मित वैरिएंट लेगे।
यह बताया जा रहा है कि इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में जब राजपथ पर परेड होगी तो उसमें उत्तर प्रदेश की ओर से भगवान श्री राम की भव्य मंदिर का मॉडल शामिल किया जाएगा।अयोध्या : उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर’ शीर्षक से प्रस्तावित इस झांकी में प्रभु श्रीराम की धरती पर बन रहे मंदिर सहित वहां की संस्कृति, परंपरा, कला और विभिन्न देशों से अयोध्या व प्रभु राम से संबंधों का चित्रण भी किया जाएगा।