पूरा देश अब कोरोना की वैक्सीन इंतजार कर रहा है। हम सभी जानते हैं जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इसीलिए इस राज्य की अधिकतम जनसंख्या को संक्रमण से दूर रखना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बड़ी उपलब्धि है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोनावैक्सीनेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया। गोरखपुर में अधिवक्ताओं के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रदेश में मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएंगी।” इसके लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी की जा चुकी है। प्रदेश के 6 जिलों में इसका ट्रायल भी शुरू हो चुका है। शनिवार को लखनऊ में पांच चिकित्सा संस्थान में ड्राई रन भी शुरू कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज गोरखपुर दौरे पर हैं और उन्होंने अधिवक्ताओं को कोरोना संक्रमण काल में उचित तरीके से जंग लड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा, “सभी के सहयोग के चलते ही आज कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है।5 जनवरी को हम प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन करेंगे। इसके बाद सब कुछ अपेक्षा के अनुरूप रहा तो मकर संक्रांति तक देश और प्रदेश की जनता के लिए हम वैक्सीन लेकर आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करते हुए सीएम योगी ने कहा,” मैं प्रदेश वासियों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं…. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उनकी कार्यकुशलता तथा विजनरी लीडरशिप के माध्यम से शासन की योजनाओं को प्रत्येक तबके तक पहुंचाने के लिए देशभर में कार्यक्रम हुए हैं।”
प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नागरिकों एवं अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए सभी मण्डलीय कार्यालय एकीकृत भवन में स्थापित होंगे। गोरखपुर एवं वाराणसी से इसकी शुरुआत करते हुए निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गयी है: #UPCM श्री @myogiadityanath जीे pic.twitter.com/FBhB1egwFJ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 2, 2021