नए साल के जश्न में राजस्थान के लोगों ने पी 70 करोड़ की शराब, पिछले साल की अपेक्षा 30% कम बिकी शराब

राजस्थान प्रदेश में 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक करीब 70 करोड़ रूपये की शराब बिकी है। पिछले साल (31 दिसंबर 2019) की तुलना में 30 फीसदी कम है। आबकारी विभाग ने भी नहीं सोचा था कि इतनी मात्रा में शराब बिकेगी और राजस्व मिलेगा।

0
355

इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि कोरोना संक्रमण के दौरान जब कुछ समय के लिए शराब की दुकानें खोली गई थी, तो लोगों ने इतनी लंबी-लंबी लाइनें क्यों लगाई वास्तव में इस समय हमारे देश में शराब अत्याधिक महत्वपूर्ण हो चुकी है अपेक्षाकृतभोजन के! राजस्थान में नए साल का जश्न पिछले साल की अपेक्षा कुछ कम बेहतरीन रहा, लेकिन उसके बाद भी एक ऐसी घटना राजस्थान में घटित हुई जिसके जानकर आप हैरान हो जायेंगे।नए साल के जश्न में राजस्थान के लोगों ने 70 करोड़ की शराब खरीदी। कोरोना के कारण बीते साल त्योहारों और समारोहों पर बड़ा असर देखने को मिला था  वहीं इस साल भी न्यू इयर सेलिब्रेशन नहीं हुआ।

सरकार ने न्यू इयर की पूर्व संध्या पर तमाम होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस पर पार्टियां करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन, बावजूद इसके प्रदेश में 31 दिसंबर को शराब की अच्छी-खासी बिक्री हुई। हालांकि साल 2019 में 1 अरब 4 करोड़ की शराब राजस्थान में बिकी थी। नाइट कर्फ्यू तथा कोरोना संक्रमण के कारण कई प्रदेशों में जश्न पर पाबंदी थी। आबकारी विभाग को भी अंदाजा नहीं था कि प्रदेश में इस वर्ष भी इतनी शराब बिक सकती है।लेकिन उसके बाद भी जितना राजस्व प्राप्त हुआ है वह काफ़ी ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here