देश में अब कोरोना की वैक्सीन की चर्चा बहुत तेज हो चुकी है। प्रत्येक व्यक्ति यह सवाल कर रहा है कि उस तक कब वैक्सीन पहुंचेगी? आज भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के साथ कोविड-19 टीकाकरण के लिए 2 जनवरी को होने वाले ड्राई रन की समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया, “हेल्थ वर्कर्स की लिस्ट तैयार कर ली गई है और उसे कोविड प्लेटफार्म पर जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के टीकाकरण को देश में होने वाले चुनाव की तरह बताया।”
उन्होंने कहा, “जैसे हम चुनाव के दौरान तैयारी करते हैं। उसी तरह हमें सभी मेडिकल टीमों के प्रत्येक सदस्य को जिम्मेदारी से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। नेशनल लेवल पर 2000 मास्टर ट्रेनर्स होंगे देश के राज्यों और जिलों में ट्रेनिंग जारी है। यह पूरी प्रक्रिया चुनाव कराने के समान ही है। जहां टीम को भी प्रशिक्षित किया जाता है। इस लिंक के जरिए से न्यूनतम वितरण पर गहन शोध किया जाता है,कम से कम 2 टीमों ने ड्रग कंट्रोलर और विशेषज्ञों को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन भेजे हैं।” ब्रिटेन में प्राप्त होने वाले कोविड-19 स्ट्रेन के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कहना है,”सरकार पहले से ही सतर्क है सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह से जागरूक है। यदि आप मुझसे पूछे तो इतना घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, सरकार ने पिछले हर साल में हर वह काम किया है जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था।”