योगी सरकार ने गिनाई वर्ष 2020 की उपलब्धियां, कहा, “4 साल में दिए 4 लाख रोजगार”

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि हम वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश को प्रगति के नए पथ पर ले जाएंगे। इसी दौरान उन्होंने अपने 2020 के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई। सरकार के प्रतिनिधियों ने बताया कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा, स्वच्छता जैसे कई अहम मुद्दों पर पिछले 4 सालों में कार्य किया है।

0
296
चित्र साभार: ट्विटर @CMOfficeUP

शुक्रवार से अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया वर्ष शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस नववर्ष की लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम 2021 में उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे ले जाएंगे। उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2020 की अपनी उपलब्धियां बताईं। सरकार ने बताया, ” 2020 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी गई। चुनौतियां बेशुमार रही फिर भी योगी आदित्यनाथ ने अपनी मेहनत, ऊर्जा व दूरदर्शिता से फैसले लिए। योगी सरकार ने बिना थके, लगातार विकास, तरक्की, रोजगार, शिक्षा, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े काम किए। एक से एक बड़े फैसले लेकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश में विकास की गति तेज़ की बल्कि देश और देश के सामने कोरोना से लडने का नया मॉडल पेश किया है।”

सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा राम मंदिर के विषय में भी बात रखी गई कहा गया, “500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को नया रूप देने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन कराया गया और अयोध्या के आसपास के ग्रामीण इलाकों के विकास की भी रूप रेखा रखी गई।पहचान छिपाकर महिलाओं से शादी करने वालों के खिलाफ सरकार ने कड़ा कानून बनाया। महिलाओं के लिए मिशन शक्ति, माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलाना, कमिश्नरेट सिस्टम, बैंकिंग सखी, प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित वापसी जैसे काम भी योगी सरकार ने किए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here