नए साल से पहले गुजरात को AIIMS का तोहफ़ा, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

साल के आखिरी दिन केंद्र सरकार ने गुजरात को बड़ा तोहफा दिया है । पीएम मोदी ने आज राजकोट में नए एम्स का आधारशिला रखी है।

0
504
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

साल के आख़िरी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के राजकोट में नए एम्स की आधारशिला रखी है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए नए कदम को बढ़ा दिया गया है।2020 को एक नई नेशनल हेल्थ फेसिलिटी के साथ विदाई देना आने वाली प्राथमिकताओं को स्पष्ट करता है।

कोरोना वॉरियर्स को नमन करने का दिन है आज

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज साल का आखिरी दिन है और इस साल कई कोरोना वॉरियर्स ने लोगों की सेवा करते करते खुद अपनी जान गवां बैठे हैं ऐसे में इस साल के आख़िरी दिन उन्हें नमन करने का हैं।मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अगर आप एकजुट होकर किसी भी मुसीबत का सामना करते है तो बड़ी से बड़ी मुसीबत भी छोटी हो जाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है। वैक्सीन को लेकर भारत में हर जरूरी तैयारी चल रही है। भारत में बनी वैक्सीन हर जरूरी वर्ग तक पहुंचे, इसके लिए कोशिशें अंतिम दौर में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं। मुझे विश्वास है कि जिस तरह बीते साल संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास किए, इसी तरह टीकाकरण को लेकर भारत एकजुटता से आगे बढ़ेगा।

2022 तक बनकर तैयार होगा एम्स, आयुष ब्लॉक भी होगा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि संस्थान को 201 एकड़ से अधिक जगह आवंटित की गई है और यह लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। संस्थान का निर्माण 2022 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। इसने कहा कि इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे जिनमें से 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे. इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here