किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने यूपी को दी सौगात, फ्रेट कॉरिडोर का किया उद्घाटन

देश में जारी किसान आंदोलन के बीच आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों के साथ साथ यूपी के लोगों को बड़ी सौगात दी हैं।

0
366
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर को आज देश के लोगों को समर्पित किया है। पीएम ने 351 किलोमीटर लंबे रेल खंड न्यू खुर्जा से न्यू भाऊपुर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम के साथ साथ केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल, यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली इतिहास को पहचान देने वाला दिन है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज जब पहली दफा खुर्जा-भाउपुर कॉरिडोर पर पहली मालगाड़ी दौड़ी तो उसमें नए भारत की गुंज और गर्जना स्पष्ट सुनाई दी।

आंदोलन के नाम पर देश की संपति को नहीं करे बर्बाद

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंदोलनकारियों का जिक्र करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर आंदोलन के नाम पर देश की संपति को नुकसान पहुंचना उचित नहीं है क्युकी देश की संपति देश वासियों की ही है। देश की संपति पर किसी भी राजनीतिक पार्टी का कोई अधिकार नहीं है।

नए कोरिडोर के फ़ायदे

5,750 करोड़ रुपये की लागत से बना 351 किमी लंबा यह आधुनिक सेक्शन 25 एक्सल टन वेगन क्षमता के साथ भारी और लंबी ढुलाई के अनुकूल है इस नए कॉरिडोर के कारण मालगाड़ियों की औसत स्पीड मौजूदा 25-30 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 60-70 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। उत्तरी भारत से पूर्वी एवं पूर्वोत्तर क्षेत्रों तक कोयला, लोहा, स्टील, पेट्रोलियम उत्पाद, खाद्यान्नों का परिवहन सुगम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here