तकनीक एक ऐसी व्यवस्था है जो निरंतर विकसित होती रहती है। प्रतिदिन किसी न किसी ऐप में कोई ना कोई नया तरीका ऐड कर दिया जाता है। इसी बीच कुछ समय पहले व्हाट्सएप का डिस अपीरियंस मैसेज फीचर काफी सुर्खियों में रहा था। इस फीचर को ऑन करने के बाद भेजा गया मैसेज 7 दिन बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाता है। लेकिन अगर आप चैटिंग के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर भी अब ऐसा ही एक फीचर मौजूद है। हम आपको बता दें इंस्टाग्राम में नया फीचर ऐड हो चुका है जिसका नाम है वेनिस मोड, वेनिस मोड यूज करने के बाद आप यदि किसी भी व्यक्ति को मैसेज करते हैं तो जैसे ही वह आपका मैसेज पड़ेगा मैसेज तुरंत डिलीट हो जाएगा।
इस फीचर को ऑन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का प्रयोग करना होगा
- वेनिसमोड के लिए सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम या फेसबुक एप को अपडेट कर ले।
- फीचर इनेबल करने के लिए किसी भी एक ऐप पर जाएं, उदाहरण के लिए हम इंस्टाग्राम ऐप पर जाते हैं।
- अब किसी भी एक चैट विंडो को ऑन करके चैट के निचले हिस्से से स्वाइप अप करें और उसे थोड़ा होल्ड करें।
- ऐसा करते ही बेनिश मोड ऑन हो जाएगा यह दोनों यूजर्स के लिए काम करेगा।
- आप जैसे ही किसी व्यक्ति को मैसेज भेजेंगे और वह व्यक्ति आपके मैसेज को पड़ेगा आपके मैसेज तुरंत डिलीट हो जाएंगे।
- वेनिश मोड को ऑफ करने के लिए आपको एक और बार स्वाइप करना होगा।
- चैट विंडो बंद करने के बाद भी यह मोड खुद ब खुद ऑफ हो जाएगा।