अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टेस्ला की कारों को भारत में अब एंट्री मिल चुकी है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है। यह बताया जा रहा है कि अगले साल तक भारतीय बाजार में टेस्ला की कारें भारत में बिकने लगेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी पहले ही वाहन के तौर पर टेस्ला मॉडल 3 को भारत के बाजार में उतार सकती है। प्रसिद्ध अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा है, “अगले साल से टेस्ला भारत में अपने ऑपरेशन की शुरुआत करेंगी।” इस बात की पुष्टि ठीक एक दिन बाद हुई जब मीडिया में रिपोर्ट सामने आई थी कि टेस्ला भारत में अपने मॉडल पर इलेक्ट्रिक कार को लांच करने जा रही है और अगले महीने से इसकी बुकिंग की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि टेस्ला अगले साल से भारत में अपने वाहनों की बिक्री और उत्पादन अपनी जरूरत के अनुसार करेगा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि अगले 5 सालों में दुनिया का नंबर वन ऑटो मैन्युफैक्चरिंग हब भारत में बनने वाला है। हम आपको बता दें कि टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें दुनिया भर में मशहूर हैं और इस कंपनी का इंतजार भारतीयों को काफी लंबे समय से रहा है।
यह बताया जा रहा है टेस्ला मॉडल 3 कार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 162 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कार 3.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है हालांकि अभी कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से किसी को भी प्राप्त नहीं हुई है। टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान मोटर वाहन कंपनी है। टेस्ला के भारत आने के बाद टीवी कार सेगमेंट में क्रांति आ सकती है और दूसरी कंपनियां भी इस प्रकार की कार लांच कर सकती हैं।