भारतीय वायु सेना की शक्ति में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राफेल विमानों के आने के पश्चात भारतीय वायुसेना की शक्ति वैसे ही दुगनी हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ लगातार आत्मनिर्भर भारत की योजना के तहत बहुत सारे हथियारों को विकसित किया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय वायु सेना ने उड़ीसा के चांदीपुर में बुधवार को जमीन से हवा में मार करने वाली शक्तिशाली मिसाइल MRSAM का परीक्षण किया था जो कि सफल रहा। इस मिसाइल की सबसे प्रमुख विशेषता है अचूक निशाना। परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने हवा में उड़ते हुए विमान के चिथड़े उड़ा दिए।
The successful launch of MRSAM, Army Version from the Integrated Test Range, Chandipur (Odisha). @DRDO_India pic.twitter.com/qGohdT6MRx
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 23, 2020
परीक्षण के समय पर चांदीपुरा में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा अंतरिम परीक्षण परिषद (आइटीआर) से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों और वैज्ञानिकों का दल मौजूद था। इस मिसाइल के परीक्षण का सफल होना भारत वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। कुछ ख़बरों के अनुसार इस मिसाइल के परीक्षण के लिए आसपास के आठ 10 गांवों के करीब 10000 लोगों को विस्थापित कर के अस्थाई शिविरों में रहने के लिए कहा गया था। सबसे पहले इस मिसाइल के लिए टारगेट सेट किया गया और फिर छोड़ दिया गया। टारगेट सेट करने के कुछ समय पश्चात ही इसने अपने लक्ष्य को भेद दिया।इस मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री के सहयोग से डीआरडीएल हैदराबाद और डीआरडीओ ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। भारत डायनामिक्स लिमिटेड में एमआरएसएएम का निर्माण किया गया है।