भले ही नागरिकता संशोधन बिल सरकार द्वारा पास करा लिया गया है। लेकिन अधिकतर सभी विपक्षी पार्टियों समेत पूर्वोत्तर राज्यों में इसका काफ़ी विरोध किया जा रहा है। पूर्वोत्तर राज्यों में तो इसके विरोध में जग़ह-जगह हिंसक प्रदर्शन देखने को भी मिल रहे हैं। त्रिपुरा में इंटरनेट सेवाएं बंद होने के बाद अब तक असम के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई हैं। जबकि गुवाहाटी और कामरूप जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। असम के 10 जिलों में बुधवार शाम 7 बजे से अगले 24 घंटे के लिए मोबाइल सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है।
इसके साथ ही नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लगभग एक हजार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। साथ ही असम के ज़िले सोनितपुर, लखीमपुर और तिनसुकिया में धारा 144 लगा दी गई है।
आपको बता दें कि कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के विरोध के बावजूद नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हो चुका है। साथ ही अब इस बिल पर राज्यसभा में भी बहस शुरू हो चुकी है। लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने वाली शिवसेना ने राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में वोट नहीं करने का फैसला लिया है। वहीं दूसरी तरफ़ नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के राज्यों में काफ़ी हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Image Source: AajTak