गिरफ्तारी की खबरों को रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने बताया गलत, कहा – बेबुनियाद है ऐसी खबरें

ऐक्टर रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान फिर से एक बार सुर्खियों में आ गई है। दरअसल 2 दिन पहले खबर आई कि मुंबई पुलिस ने सुजैन खान, क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा को कोरोनावायरस के नए नियम तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब इन सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई पेश की है।

0
485

एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान फिर से एक बार सुर्खियों में आ गई है। खबरों के अनुसार 2 दिन पहले पुलिस ने मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित ड्रैगनफ्लाई क्लब में छापेमारी की थी, जहां पर उन्होंने कथित तौर पर सुजैन खान, क्रिकेटर सुरेश रैना, गुरु रंधावा समेत 27 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। दरअसल मीडिया में यह खबर आई कि ड्रैगनफ्लाई क्लब में कोरोना के नए नियमों की अनदेखी की गई है, जिसके बाद पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई को अंजाम दिया और सेलिब्रिटीज को गिरफ्तार किया है। हालांकि अब इस पूरे मामले पर सुजैन खान ने अपनी सफाई दी है और गिरफ्तारी की खबर को गलत बताया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा- मैं कल रात अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थी, जिसके बाद में मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित ड्रैगनफ्लाई क्लब भी गई थी, जहां पर सुबह के समय में पुलिस अधिकारी आए और होटल मैनेजमेंट उनसे बात करके सारा मामला समझने की कोशिश कर रहे थे। वहीं क्लब में मौजूद सभी मेहमानों को करीब 3 घंटे तक इंतज़ार करने के लिए बोला गया। आखिकार सुबह 6 बजे हमे जाने के लिए कहा गया।  लेकिन फिर मीडिया में यह खबर आने लगी कि हमारी गिरफ्तारी हुई है, जो कि बिल्कुल गलत है और बेबुनियाद है।”

हम आपको बता दें सुजैन खान के अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा की टीम ने भी इस मामले पर पूरी सफाई दी और उन्होंने कहा कि उन सभी को कोरोना के नए नियमों के बारे में पता नहीं था, इसलिए यह अनदेखी हुई है और आगे से वह इन सभी नियमों का ध्यान रखेंगे। खबरों के अनुसार पार्टी में सुजैन खान, क्रिकेटर सुरेश रैना, सिंगर गुरु रंधावा के अलावा सिंगर बादशाह भी मौजूद थे, लेकिन कुछ खबरों की मानें तो जब पुलिस ने ड्रैगनफ्लाई क्लब में अपनी छापेमारी की तब बादशाह वहां से निकल गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here