अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने किया ट्वीट, कहा – मेरे मरने के बाद क्या जांच होगी

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ कुछ महीने पहले अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। वही अब पायल घोष ने ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस की जांच पर अपनी असंतुष्टि जाहिर की है।

0
674

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर कुछ महीने पहले अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वही मुंबई पुलिस ने केस की जांच करते हुए अनुराग कश्यप से पूछताछ भी की थी, लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले पर किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, जिसकी नाराजगी अब पायल घोष ने ट्विटर एकाउंट के जरिए जताई है। उन्होंने मांग की है कि इस केस को जल्द से जल्द सुलझाया जाए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पायल ने एक बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा – ‘चार महीने बीत चुके हैं और मेरे सबूत देने के बावजूद अनुराग कश्यप के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। क्या जांच आगे बढ़ाने के लिए मुझे मरना पड़ेगा तब आगे की जांच की जाएगी’। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा – , ‘इतना वक्त गुजर गया है और मुंबई पुलिस ने अपना काम नहीं किया है। मेरा निवेदन है कि, यह महिलाओं के मुद्दे की बात है और हमें इस बात को लेकर जागरुक होना चाहिए कि हम क्या उदाहरण पेश कर रहे हैं’।

हम आपको बता दें हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने नेता रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी को ज्वाइन किया है। खबरों के अनुसार पायल ने अपनी शिकायत में दावा किया कि अनुराग ने उन्हें घर पर बुलाकर यौन उत्पीड़न किया था। वहीं दूसरी और अनुराग कश्यप लगातार पायल घोष के सभी आरोपों को गलत बता रहे हैं और उन्होंने पुलिस की पूछताछ में यह बताया कि पायल यह सब पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here