देशभर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमित मामले को देखते हुए महाराष्ट्र में कुछ दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर 11:00 बजे के बाद किसी भी तरह की पार्टी का आयोजन नहीं कर सकता है। वही इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही कि बीती रात मुंबई के फेमस ड्रैगन फ्लाई क्लब में पुलिस ने छापेमारी की है, जिसमें क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटीज के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित इस क्लब में क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलिब्रिटी पार्टी कर रहे थे और वह शराब के नशे में चूर थे। तभी मुंबई के डीसीपी ने वहां पर छापेमारी की और उन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बता दे इनमें से कई सेलिब्रिटीज दिल्ली से मुंबई आए थे। खबरों के अनुसार पार्टी में सुरेश रैना समेत सिंगर गुरु रंधावा और रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान शामिल थी। इसके साथ ही कुछ खबरों की मानें तो इस पार्टी में एक और बड़ा सिंगर भी शामिल था, लेकिन वह छापेमारी के दौरान पीछे गेट से भागने में सफल रहा।
वही दूसरी ओर कुछ खबरों की मानें तो भागने वाला सिंगर बादशाह थे। हालांकि उन्होंने अभी तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दे ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि पुलिस ने किसी पार्टी में रेड मारा है। इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी इस तरह के मामले में फंस चुके हैं और कुछ दिन पहले जब ड्रग्स मामला उजागर हुआ था। तब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने कई पार्टीज में बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों को नशे में चूर होते हुए देखा और उन्होंने यह दावा भी किया था कि ऐसी पार्टीज में ड्रग्स का भी सेवन किया जाता है। हालांकि अभी तक पुलिस ने पूरे मामले में कोई भी औपचारिक बयान नहीं दिया है।