प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिला अमेरिका का प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप ने किया सम्मानित

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज आमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी है।

0
548

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका से खास सम्मान मिला है। नरेंद्र मोदी को अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को यह खास सम्मान दिया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने पीएम मोदी की ओर से पदक स्वीकार किया। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी बीबेन ने यह जानकारी दी है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान मिलने के बाद देश के विदेश मंत्रालय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुरस्कार पीएम के नेतृत्व में वैश्विक शक्ति के रूप में भारत के उद्भव को मान्यता प्रदान करता है। भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की प्रगति और वैश्विक शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा दिए गए अनुकरणीय योगदान पर यह सम्मान मुहर लगाता है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा

पीएम मोदी को अमेरिका का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान मिलने के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि लीजन ऑफ मेरिट, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो आमतौर पर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों को दिया जाता है। इससे पहले द लीजन ऑफ मेरिट से ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को भी सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here