मोदी का #Vijaybharat ट्वीट बना 2019 का गोल्डन ट्वीट, इतने लाख लोगों ने किया पसंद

0
300

साल 2019 में हुए 17वीं लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था। ये ट्वीट अब 2019 का सबसे लोकप्रिय और गोल्डन ट्वीट (Golden Tweet) बन गया है। इस बात का खुलासा खुद ट्विटर ने किया है। ट्विटर ने सबसे ज्यादा लाइक्स, रिट्वीट्स और चर्चा के आधार पर साल का गोल्डन ट्वीट (Golden Tweet) चुना। जिसमे नरेंद्र मोदी का ये ट्वीट सबसे आगे रहा। खास बात ये रही के इस ट्वीट को सबसे ज्यादा बार ररिट्वीट भी किया गया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गये एक ट्वीट ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत. Together we grow. Together we prosper. Together we will build a strong and inclusive India. India wins yet again! #VijayiBharat.’ को ट्विटर ने इस साल का गोल्डन ट्वीट चुना है। हैशटैग (#) की बात करें तो #loksabhaelections2019 ट्विटर पर सबसे ज्यादा चलन में रहा।

इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी, और उनके इस ट्वीट को सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया गया। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा था “आप हमेशा हमारे बड़े भाई और कप्तान रहेंगे।” इस ट्वीट को 45 लाख लोगों ने लाइक किया था जबकि 4.12 लाख लोगों ने रिट्वीट किया था।

Image Source: Tweeted by Tweeted by @airnewsalert

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here