कृषि कानूनों को लेकर पंजाब के किसानों के दिल्ली सीमा पर डटे रहने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अचानक दिल्ली के रकाबगंज साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और माथा टेका। पीएम मोदी ने अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए यहां सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का यह दौरा अचानक हुआ। यह कार्यक्रम पहले से तय नहीं था। ऐसे में किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी का रकाबगंज गुरुद्वारे का दौरा अहम माना जा रहा है।
आपको बता दें, जिस समय प्रधानमंत्री गुरुद्वारा गए उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ना ही बैरिकेड लगाए गए थे ।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल आम नागरिक की तरह दर्शन करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे की कुछ तस्वीरें खुद ट्वीट की हैं और गुरुमुखी भाषा में संदेश दिया है।
Some more glimpses from Gurudwara Rakab Ganj Sahib. pic.twitter.com/ihCbx57RXD
— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020
किसान आज मना रहे ‘श्रद्धांजलि दिवस’
दिल्ली बॉर्डरों पर कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान भी 20 दिसंबर यानी आज श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन कर रहे हैं, नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में जान गंवाने वालों की याद में देशभर के किसान ‘श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाएंगे। इस दौरान प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा।