कंगना रनौत का कृषि आंदोलन के बीच बड़ा बयान, कहा कृषि बिल के समर्थक है देश

देश में कृषि बिल के विरोध में व्यापक आंदोलन ख़तम होने का नाम नहीं ले रही हैं, इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कृषि बिल के विरोधियों पर जम कर हमला बोला हैं।

0
427
चित्र साभार: ट्विटर @KanganaTeam

देश में पिछले 22 दिनों से चल रहे कृषि आंदोलन के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुखर होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में कभी वो अपने निशाने पर किसानों को लेती है तो कभी अपने सहकर्मी को।

अपने ट्वीट से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत एक बार फिर कृषि आंदोलन पर ट्वीट कर चर्चा में है। आज किए गए ट्वीट में कंगना ने कृषि आंदोलन के बीच विपक्ष को अपने निशाने पर लिया तो वहीं कृषि बिल को अब देशभक्ति से भी ज़ोर दिया। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

कंगना ने ट्वीट में क्या लिखा है

ट्वीट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने लिखा है कि उन सभी को गुड मॉर्निंग जो अखंड भारत से प्यार करते हैं, जो इस देश को टुकड़ों में नहीं बांटना चाहते हैं। केवल उन लोगों को गुड मॉर्निंग जो कृषि कानून को समझते हैं और इसका समर्थन करते हैं। वो सभी असली देशभक्त हैं।किसानों के हितैषी हैं। धोखेबाजों से बचना जरूरी है।

आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कंगना रनौत द्वारा किए गए ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इससे पहले भी उन्होंने कई ट्वीट ऐसे किए है जिसके कारण देश में एक तरफ विवाद हुए है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर बहस की भी शुरुआत हुई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here