देशभर में पिछले 22 दिन से किसान लगातार केंद्र सरकार के नए कृषि बिल कानून के खिलाफ आंदोलन पर बैठे हैं। किसानों ने तीन दिन पहले भूख हड़ताल भी किया था, लेकिन फिर भी सरकार ने कृषि बिल कानून को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। इसी बीच बीजेपी के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल को y श्रेणी की सुरक्षा मिलने की खबर आई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सनी की सुरक्षा को किसान आंदोलन से जोड़ा जाने लगा था।
कल से, कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है। मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 17, 2020
इसी मामले पर अब बीजेपी सांसद और अभिनेता सनी देओल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी y श्रेणी की सुरक्षा का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। सनी ने ट्वीट करते हुए लिखा – मैं अपने मीडिया सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करें। कल से, कुछ गलत मीडिया रिपोर्ट्स है कि मुझे हाल ही में मुझे Y सुरक्षा मिली है। मुझे जुलाई 2020 से यह सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा प्रावधान को चालू किसानों के आंदोलन से जोड़ने का प्रयास किया गया है जो गलत हैं।
मैं अपने मीडिया सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों को सत्यापित करें।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 17, 2020
हम आपको बता दें बीजेपी सांसद सनी देओल के ट्वीट से पहले उनकी y श्रेणी की सुरक्षा पर यह बयान दिया जा रहा था कि सनी ने किसान आंदोलन का विरोध किया था, इसलिए उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। इसी वजह से सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा मुहैया कराई है, लेकिन अब सनी देओल ने ऐसी किसी भी अटकलों से साफ इनकार कर दिया है। बता दें सनी देओल पहले भी किसान आंदोलन पर बयान दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी और किसानों के बीच में किसी को कुछ नहीं बोलना चाहिए।