केंद्र सरकार ने बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल की सुरक्षा में अब इजाफा कर दिया है। सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। गौरतलब है कि यह सुरक्षा सनी देओल की जान को खतरा बताने के डर से दी गई है। दरअसल पंजाब में लगातार किसान बिल का विरोध हो रहा है, जिस पर सनी देओल ने पिछले कई दिनों से चुप्पी साधी थी, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने यह साफ कहा कि उनकी पार्टी यानी बीजेपी किसानों के हक में फैसले कर रही है और उन्हें अपनी पार्टी पर विश्वास है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी वज़ह से कई जगहों पर सनी देओल का विरोध भी हुआ था, इसलिए अब केंद्र ने उनकी सुरक्षा में इजाफा कर दिया है।बीजेपी सांसद सनी देओल को जो Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है, उसमें उनके साथ 11 जवान रहेंगे, इसके अलावा दो PSO भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।
हम आपको बता दें बीजेपी ने इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की जान के खतरे के डर से भी उन्हें y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी। इसके साथ ही कुछ दिन पहले भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन को भी केंद्र सरकार ने y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी थी और उनकी जान की भी खतरे का डर बताया था। अब सनी देओल को y श्रेणी की सुरक्षा देकर एक बार फिर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है।