कोरोना के खिलाफ हथियार बना UV-Led बल्ब, जानें कैसे कोरोना वायरस का कर सकता है खात्मा

कोरोना महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है लेकिन इसी बीच एक बहुत बड़ी खबर न्यूयॉर्क से आ रही हैं जहां के शोधकर्ता ने बताया है कि UV-Led बल्ब के प्रयोग से कोरोना का खतरा कम हो सकता है।

0
357
प्रतीकात्मक चित्र

पराबैंगनी (यूवी) प्रकाश उत्सर्जक डायोड (यूवी-एलईडी) कोरोना वायरस को तेजी से, आसानी से और किफायती तरीके से मारने में कारगर साबित हो सकते हैं। एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन में कहा गया है कि इस नवोन्मेष का इस्तेमाल वातानुकूलन और जल प्रणालियों में भी किया जा सकता है।

जर्नल ऑफ फोटोकेमिस्ट्री एंड फोटोबॉयोलॉजी बी: बॉयोलॉजी’ में प्रकाशित अनुसंधान के तहत कोरोना वायरसों के परिवार के किसी वायरस पर यूवी-एलईडी विकिरण की विभिन्न तरंगों की रोगाणुनाशन क्षमता का आकलन किया गया।

ममने ने कहा कि एलईडी बल्बों पर आधारित संक्रमणमुक्त करने की प्रणालियां वायु-संचरण प्रणाली एवं एयर कंडीशनर में लगाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमने पाया कि पराबैंगनी किरणें उत्सर्जित करने वाले एलईडी बल्बों की मदद से कोरोनावायरस को मारना बहुत आसान है। मैंने सस्ते और आसानी से उपलब्ध एलईडी बल्बों की मदद से वायरस को मारा।

वही अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रणाली को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए ताकि व्यक्ति प्रकाश के सीधे संपर्क में न आए, क्योंकि घरों के भीतर सतहों को संक्रमणमुक्त करने के लिए यूवी-एलईडी का इस्तेमाल बहुत खतरनाक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here