बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष कानूनी चक्कर में फस गई है। दरअसल निर्माता ओम राउत द्वारा बनाई गई फिल्म आदिपुरुष में खलनायक का किरदार निभाने वाले ऐक्टर सैफ अली खान के खिलाफ जौनपुर की कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 23 दिसम्बर को होने वाली है। बता दें यह मामला पिछले कई समय से चर्चा में था, जिसके बाद अब सैफ के खिलाफ यह कारवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदिपुरुष के ऐक्टर सैफ अली खान के खिलाफ याचिका दायर करने वाले वकील ने अपनी याचिका में यह कहा, “वो सनातन धर्म में काफी विश्वास रखता है और सैफ ने इसका अपमान किया है। उसके अनुसार फिल्म आदि पुरुष भगवान राम पर बनाई गई है, जिसके सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यह दावा किया था कि फिल्म में रावण के अच्छे व्यक्तित्व को दिखाया जाएगा।
हम आपको बता दें वकील ने अपने याचिका में यह भी दावा किया कि सैफ ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि, “लक्षण द्वारा रावण की बहन सुर्पणखा की नाक काटी गई थी इसलिए रावण द्वारा सीता का अपहरण किया जाना न्यायसंगत है।” बता दे सैफ ने अपने इंटरव्यू में दिए गए बयानों के लिए एक औपचारिक रूप से स्टेटमेंट जारी करके माफी मांगी थी और यह भी कहा था कि उनका इरादा किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।