ड्रग्स केस में बॉलीवुड सितारों के गैजेट्स की जांच करेगी फॉरेंसिक टीम, दीपिका समेत इन सितारों के फोन शामिल

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड सितारों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल और लैपटॉप गुजरात के एक फॉरेंसिक टीम को भेज दिया है, जहां पर वो सितारों के पुराने डाटाओ को रिकवर करने वाले हैं।

0
439

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को अब 6 महीने का समय बीत चुका है। सीबीआई केस की जांच भी कर रही है, लेकिन उसी केस के बीच में ड्रग्स कनेक्शन का मामला सामने आया था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम सामने आए थे और उनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ की थी। इसी बीच अब कुछ खबरों की मानें तो पूछताछ के दौरान एनसीबी ने बॉलीवुड सितारों से उनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए थे। अब उसकी जांच गुजरात की फॉरेंसिक टीम करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NCB की टीम ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत जैसी अभिनेत्रियों के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट गुजरात के गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक ऑफिस भेजा है। बता दे फॉरेंसिक टीम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में जैसे मोबाइल से सितारों के पुराने वीडियोस, मैसेजेस और ऑडियो क्लिप रिकवर करने वाली है और कुछ खबरों की मानें तो फॉरेंसिक टीम ने इन सभी डाटाओ को रिकवर करने के लिए नए उपकरण भी खरीदे हैं।

हम आपको बता दें सुशांत केस की वजह से बॉलीवुड ड्रक्स कनेक्शन का मामला उजागर हुआ था, जिसमें सबसे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनसे पूछताछ के बाद सारा अली खान, रकुल प्रीत, दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा का नाम सामने आया था। हालांकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इन सितारों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था, लेकिन उनके कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने कब्जे में रख लिए थे। हाल ही में अर्जुन रामपाल का भी नाम ड्रग्स मामले में सामने आया था, लेकिन उनसे भी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here