Online Teaching Apps | मार्च 2020 से भारत में चल रहे लॉकडाउन के बाद से यहां के education system में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। महामारी की वजह से एक दम बंद किए गए स्कूल और कॉलेजों का बच्चों की पढ़ाई पर काफी प्रभाव पड़ा है। अगर आंकड़ों की मानें तो दुनियाभर में स्कूलों के बंद होने से लगभग 600 मिलियन एक दम फ्रीज़ हो चुके थे। हालांकि ये तो सभी जानते हैं कि लर्निंग एक नेवर एंडिंग प्रोसेस है। इसलिए, Edutech प्लेटफार्म 2 प्रमुख मुद्दों के साथ भारत में लाखों स्कूल जाने वाले स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए सामने आए हैं –
1. Students को उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए।
2. उन्हें घातक COVID-19 से सुरक्षित रखने के लिए।
Edutech प्लेटफार्म्स कुछ तरीकों से बच्चों का खूब ध्यान बटोरने में सफल हो रही हैं। इनकी कुछ खास बातें जैसे –
- Personalisation और versatile learning
- Gamification
- Video Substance और
- Immersion Technology ने बच्चों के सीखने के तरीकों में काफी बदलाव लाया है।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही ऐप्स के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप घर बैठे ना सिर्फ पढ़ाई (teching apps) कर सकते हैं बल्कि कुछ नया भी सीख सकते हैं।
ये हैं वो ऐप्स
1. E-Pathshala
ये एप्प National Council of Educational Research and Training यानी NCERT के जरिए operate की जाती है। स्कूलों में इस्तेमाल की जाने वाली सभी NCERT किताब इस एप्प की मदद से internet पर ही पढ़ी जा सकती हैं। इतना ही नहीं इस एप्प के जरिए class 1 से class 12 तक की NCERT की किताबें इससे मुफ्त में डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इस एप्प में हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में किताबें अवेलेबल हैं।
2. Umang App
इस एप्प को भारत सरकार की ओर से बच्चों की मदद के लिए लॉन्च किया गया था। UMANG एप्प पर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक करोड़ से ज्यादा Ebooks, Audio Files और Vidoes मौजूद हैं। पढ़ाई करने का ये माध्यम भी काफी अच्छा है। इसमें Primary और Secondary के स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा कंटेंट मौजूद है।
3. Byju’s
ये काफी फेमस ऑनलाइन लर्निंग एप्प है। कुछ सालों से Byju’s को काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। ये 1st क्लास से लेकर 12th तक के बच्चे इससे पढ़ाई करते हैं। BYJU’s Learning App और Disney-BYJU’s Early Learn दोनों को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये Edutech प्लेटफॉर्म learning और understanding प्रोसेस दोनों को काफी आसान कर देता है। BYJU’s का मेन फोकस Maths और Science पर ज्यादा होता है। ये एप्प 12-20 मिनट की एनिमेटेड वीडियो में सब कुछ एक्सप्लेन कर देता है।
4. Unacademy
BYJU’s की तरह ही Unacademy भी ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है। इस एप्प का कंटेंट काफी अच्छा है जिससे स्टूडेंट्स को काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस पर हर सब्जेक्ट की स्पेशल वीडियोज़ अवेलेबल हैं।
5. Vedantu
ये भारत की leading online tutoring website है जो CBSE, ICSE, NTSE, Olympiads और यहां तक कि IIT JEE के पूरे syllabus को कवर करती है। स्टूडेंट्स की सुरक्षा के मद्देनज़र छात्रों को उनके घरों के अंदर सुरक्षित रखने के लिए Vedantu अपनी Website और अपने एप्प के माध्यम से मुफ्त ऑनलाइन क्लासेस दे रहा है। Online क्लासेस के अलावा Vedantu बच्चों को Grades 1 to 12, JEE और NEET के लिए फ्री Study material भी देता है।
6. YouTube
YouTube, Google की जानी मानी वीडियो शेयरिंग एप्प है जो लॉकडाउन के दौरान entertainment के साथ-साथ पढ़ाई के लिए भी यूज़ की गई है। YouTube पर कई ऐसे चैनल्स मौजूद हैं जो बच्चों को स्टडी मटेरियल देने के साथ ही अपनी वीडियोज़ से सारी चीज़ें एक्सप्लेन करते हैं। इससे उन्हें पढ़ने में काफी मदद मिलती है।
7. Brainly
ये इकलौती ऐसी एप्प है जो भारत में स्टूडेंट्स को दूसरे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को दूसरे स्टूडेंट के पेरेंट्स से जोड़ती है। इसी के साथ ही एक्सपीरीयंस्ड टीचर इस पर बच्चों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। Brainly का भारत में यूज़र बेस करीब 25 मिलियन है।
8. Coursera
ये एक ऐसा मंच है जहां हर सब्जेक्ट को विश्व-स्तरीय universities और companies के top instructors द्वारा पढ़ाया जाता है, जिससे लोगों को कहीं भी, कभी भी कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है। इस पर सैकड़ों फ्री courses मौजूद हैं जिसका ऑन डिमांड access मौजूद है। इसी के साथ ही इस पर homework exercises और community forum भी मौजूद है। इसके अलावा जो coursera पर पेड सर्विस लेते हैं उनको additional quiz और project भी दिए जाते हैं। Course खत्म होने पर certificate दिया जाता है।
9. Next Education India pvt. Ltd.
ये एक end to end k-12 सर्विस प्रोवाइडर है जो 400 घंटे के video lesson, 2D और 3D animation दिया गया है जो learning experiment को फन वे में रिप्रेजेंट करते हैं। इसके अलावा इस पर solution के साथ ही topic wise questions, sample paper, India test series और detailed performance report भी दी जाती है। ये सभी के लिए एक अलग space है क्योंकि ये 8 भाषाओं में CBSE, ICSE, IGCSE और 23 राज्य बोर्डों के syllabus से जुड़ा हुआ है।