टीम इंडिया के धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह का आज जन्मदिन है। युवराज आज 39 साल के हो गए हैं, लेकिन इस बार वो अपने जन्मदिन में कुछ खास खुश नजर नहीं आ रहे है। दरअसल आज रात 12:00 बजे युवराज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कृषि आंदोलन से लेकर अपने पिता योगराज सिंह द्वारा हिंदू को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भी अपनी राय रखी है। बता दें युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में सरकार और किसानों के बीच में जल्द बातचीत करके कृषि आंदोलन खत्म किया जाए इसकी गुजारिश भी की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवराज ने अपने पोस्ट में सबसे पहले कृषि आंदोलन पर बात करते हुए लिखा – जन्मदिन एक ऐसा अवसर होता है, जब हम अपनी इच्छाओं को पूरा करते हैं, लेकिन मैं फिलहाल अपने जन्मदिन पर यही उम्मीद करता हूं कि सरकार और किसानों के बीच में शांति पूर्वक बातें होंगी और इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा, क्योंकि मेरा मानना है कि बिना शांति से बात किए गए किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता है और किसान तो हमारे देश को चलाते हैं।
वहीं दूसरी और युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान के बारे में दुख जताते हुए लिखा- एक भारतीय होने के नाते मैं अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से बेहद आहत और दुखी हूं। मैं यहां ये साफ करना चाहता हूं कि ये उनका खुद का बयान है। मेरी विचारधारा उस तरह की नहीं है।
हम आपको बता दें कुछ समय पहले योगराज सिंह किसानों के समर्थन में उतरे थे, जहां उन्होंने किसानों के समर्थन में बात करते हुए हिंदुओं के बारे में कथित रूप से यह कह दिया कि हिंदुओं ने कई सालों तक मुगलों की गुलामी की है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदू महिलाओं पर भी कई आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसके वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हुए और लोगों ने योगराज सिंह की गिरफ्तारी की मांग को शुरू कर दी थी। इसी मामले पर अब उनके बेटे युवराज सिंह ने यह साफ किया कि यह उनके पिता की निजी सोच है। इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।