गूगल इंडिया पर साल 2020 में इन हस्तियों का रहा दबदबा, कंगना को पीछे छोड़ ये सेलिब्रिटीज निकले आगे

गूगल इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले हस्तियों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें अमिताभ बच्चन, कनिका कपूर, रिया चक्रवर्ती, अंकिता लोखंडे, अर्नब गोस्वामी जैसे सितारों का नाम भी शामिल है, लेकिन इन नामों में कंगना रनौत सबसे नीचे पायदान पर आई है, जिस वजह से उनके फैंस काफी निराश है।

0
699

गूगल इंडिया ने साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती, कनिका कपूर और अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है। बता दें साल 2020 में भारत में सबसे ज्यादा अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाईडेन को सर्च किया गया है। वही दूसरे नंबर पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को किया गया है। तीसरे नंबर पर सिंगर कनिका कपूर, पांचवें पायदान पर अमिताभ बच्चन, सातवें पर रिया चक्रवर्ती, नौंवे पर अंकिता लोखंडे और दसवें पर कंगना रनौत हैं।

इस साल सर्च किए गए लिस्ट के नाम में सबसे ज्यादा अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती और कंगना का नाम चौंकाने वाला है। बता दे साल भर सुशांत केस के कारण कंगना रनौत चर्चा में रही है, लेकिन फिर भी वो सर्च किए जाने वाले मशहूर व्यक्तियों में सबसे आखिरी नंबर पर आई है। वही रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सबसे ज्यादा सर्च किए गए व्यक्तियों में सातवें और नौवें नंबर पर आई है।

हम आपको बता दें अर्नब गोस्वामी भारत में इस साल सबसे ज्यादा सुशांत सिंह राजपूत के और अपने ऊपर एक डिजाइनर के आत्महत्या केस के कारण जेल में जाने की वजह से चर्चा में आए थे। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसलिए उन्हें इस साल देश में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी पार्टीज को अटेंड किया था, जिस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी और उन्हें गूगल पर सर्च किया गया था। इन सभी में कंगना रनौत सबसे नीचे सर्च किए गए नामों में शामिल हुई है, जिस वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हैं, क्योंकि साल 2020 में कंगना हर तरफ छाई हुई थी। चाहे उनके ट्वीट्स को लेकर हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत केस में उनका खुले तौर पर बॉलीवुड पर निशाना साधना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here