भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में आएगी मजबूती, 55 साल बाद खुलेगा रेल मार्ग

भारत और बांग्लादेश के बीच इस कदम से दोनों देशों के बीच संबंधों में मजबूती और मधुरता आएगी। 55 साल बाद फिर से रेल मार्ग को खोला जाएगा।

0
699
चित्र साभार: ट्विटर @narendramodi

भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद फिर से रेल मार्ग खोला जाएगा। बांग्लादेश के साथ रेल मार्ग का दोबारा संचालन होना मोदी सरकार के लिए बहुत बड़ी सफलता है। बांग्लादेश का सृजन ही 1971 को हुआ था और इससे पहले ये पाकिस्तान (Pakistan) का हिस्सा था।

आपको बता दें कि 17 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच का रेल मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी। इसकी पुष्टि नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने की है।

इस मार्ग को 1965 में भारत तथा बांग्लादेश के बीच रेल संपर्क टूटने के बाद कूचबिहार स्थित हल्दीबाड़ी और उत्तरी बांग्लादेश के चिलहटी के बीच रेलवे लाइन बंद कर दी गई थी। NFR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 17 दिसंबर को रेल मार्ग का उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दे की अंतरराष्ट्रीय सीमा से हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन की दूरी 4.5 किलोमीटर है, जबकि बांग्लादेश के चिल्हाटी की दूरी जीरो प्वॉइंट से 7.5 किलोमीटर के आसपास है। आपको बता दें कि इस रूट पर यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने से कोलकाता से जलपाईगुड़ी जाने वाले लोगों को केवल सात घंटे का समय लगेगा और जोकि पहले 12 घंटे लगते थे। हल्दीबाड़ी और चिल्हाटी दोनों स्टेशन सिलीगुड़ी और कोलकाता के बीच पुराने ब्रॉड गेज रेलवे मार्ग पर थे, जो वर्तमान बांग्लादेश में क्षेत्रों से होकर गुजरते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here