भारत के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान भी अपने मंत्रिमंडल के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को रुकने नहीं दिया, अपितु इस लॉकडाउन के बीच में उन्होंने भारत के बहुत सारे इलाकों में बहुत सारी सड़कों का निर्माण कराया। हम आपको बता दें इस समय केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश में है।
उनका मानना है कि हम लगातार देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोक रहे हैं। इसके अलावा अगर कहीं पर भी किसी गलत डिजाइन की गई सड़क के कारण दुर्घटना होती है तो डिजाइन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि गति नियंत्रण और अन्य उपायों से सुधार भी हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समय, सरकार उन छात्रों को शिक्षित करने के लिए उपाय कर रही है जो विशेष रूप से भविष्य के नागरिक हैं और सड़क सुरक्षा के मुद्दों को समझते हैं।
हम आपको बता दें एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रति वर्ष 5 लाख दुर्घटनाएं होती हैं।सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में वैश्विक स्तर पर सड़कों पर होने वाले कुल 13.5 लाख मौतों में से 11 प्रतिशत भारत में हुए। रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों में भारत पहले स्थान पर है। भारत में 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 1,51,113 लोगों की मौतें हुई। वहीं, चीन 63,093 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।