प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और प्रत्येक गांव तक उजाला पहुंचाने की कोशिश में है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि अगले महीने यानी जनवरी से एक योजना चलाई जाएगी। जिसके द्वारा प्रत्येक गांव में एलईडी बल्ब बेचे जाएंगे और जिनकी कीमत मार्केट की कीमत से बहुत कम होगी। इस योजना को ग्रामीण उजाला योजना नाम दिया गया है।इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र काशी तथा कुछ प्रमुख शहरों से सटे ग्रामीण इलाकों से होगी।
इस योजना के द्वारा गांव में बिजली की बचत तथा प्रत्येक व्यक्ति के घर को रोशन करने के लिए 10-10 रुपए की दर से एक परिवार में तीन या चार एलईडी बल्ब दिए जाएंगे। इस योजना को जनवरी के दूसरे हफ्ते से लागू किया जा सकता है। इस योजना के तहत 15 से 20 करोड़ परिवारों को एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे। सबसे पहले ये योजना उत्तर प्रदेश के काशी, बिहार के आरा,महाराष्ट्र के नागपुर,गुजरात के बड़नगर तथा आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से शुरू होगी।