केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, बोले, “अब तो पराली नहीं जल रही फिर भी दिल्ली की हवा खराब क्यों?”

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और खराब होती हुई वायु को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अब तो पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी, दिल्ली की वायु इतनी खराब है!अब दिल्ली सरकार को हरकत में आ जाना चाहिए।

0
307
चित्र साभार: ट्विटर @PrakashJavdekar

दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है दिल्ली की वायु लगातार हृदय रोग वाले लोगों के लिए घातक सिद्ध हो रही है। एक तरफ कोरोना संक्रमण दूसरी तरफ बढ़ता हुआ प्रदूषण दिल्ली के लोगों के लिए चिंताजनक है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “अब पराली जलाना बंद हो गया है फिर भी दिल्ली के हालात बहुत खराब है। प्रदूषण की स्थिति बहुत गंभीर है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई शिकायतों को लेकर दिल्ली सरकार को नोटिस भेजा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बाद दिल्ली की सरकार को हरकत में आ जाना चाहिए। क्योंकि पराली जलाने से केवल 60 से 62 दिनों तक प्रदूषण होता है बाकी प्रदूषण तो एनसीआर को ही खत्म करना है।”

केंद्रीय मंत्री का कहना है, “दिल्ली में खुले में कचरा जलाया जाता है।कचरे का सही निपटारा नहीं होता।निर्माण कार्य से जुड़े हुए नियमों का पालन नहीं होता। दिल्ली में कई जगह सड़कें बनने से धूल की समस्या उत्पन्न होती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली सरकार को इन सभी मामलों में एक नोटिस भेजा है। बोर्ड ने दिल्ली सरकार से इन समस्याओं पर कार्रवाई करने की मांग की है।” हम आपको बता दें दिल्ली में शुक्रवार सुबह को वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 पर था वहीं गुरुवार को 364 पर था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here